एक शिक्षित किंतु असभ्य अथवा भ्रष्ट व्यक्ति समाज व राष्ट्र का अहित ही करता है ।
अतः, वज्रशिक्षा संस्था में विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा के साथ साथ श्रेष्ठ मानव मूल्यों व राष्ट्र के प्रति अटूट सेवा भावना की शिक्षा देने का भी प्रयास किया जाएगा ।
वज्रशिक्षा परिवार का संकल्प निम्नलिखित है :
भारतीय मानस के अनुभवी आचार्यों द्वारा, भारतीय मानस के विद्यार्थियों हेतु,
भारतीय संस्कृति की संतानों द्वारा, भारतीय संस्कृति के पुनरुत्थान हेतु,
भारतीय धन द्वारा, भारतीय समृद्धि हेतु ।
वज्र कुल के सिद्धांतों पर स्थापित वज्रशिक्षा परिवार के उद्देश्य निम्नलिखित हैं
सं गच्छध्वं सं वदध्वं सं वो मनांसि जानताम्
ऋग्वेद में रचित इस श्लोक से एकता व सद्भाव की महत्ता स्पष्ट है। समाज में एकता व सद्भाव के अभाव में कोई राष्ट्र न तो उन्नति कर सकता है और ना ही शक्तिशाली बन सकता है ।
यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता
मनुस्मृति के इस श्लोक में हमारी संस्कृति के उच्च कोटि के मूल्य स्पष्ट परिलक्षित होतें है । तथापि, वर्तमान समाज में चहुँ ओर नारी जाति पर होते अपराधों को मूल से समाप्त करने हेतु इस शिक्षा की भावना को सारे समाज में प्रचारित व प्रसारित करना ।
वज्रशिक्षा में हमारे राष्ट्र के स्वर्णिम इतिहास, ज्ञानी व पराक्रमी पूर्वज, तथा राष्ट्र पर बर्बर आक्रांताओं द्वारा किए गए घोर अत्याचारों, एवं छली एवं दुष्ट विदेशी शासकों द्वारा राष्ट्रीय संपत्ति की लूट का ज्ञान भी दिया जाएगा । महाभारत में वर्णित सभी स्थानों का मानचित्र
वर्ष 2019 में भारत में हुई कुल मृत्यु का 17.8% भाग वायु प्रदूषण से संबंधित था ।
यही नही, इसके अन्य दुष्प्रभाव बहु-आयामी हैं ।
ऐसे आँकड़ों व वैज्ञानिक अध्ययनों से स्पष्ट है कि प्रदूषण बढ़ती स्वास्थ्य समस्याओं का एक प्रमुख कारण है । अतः समाज में इसके प्रति जागरूकता बढ़ा कर इसकी रोकथाम आवश्यक है ।
हमारा दृढ़ विश्वास है कि एक स्वस्थ समाज ही महान राष्ट्र का निर्माण कर सकता है । क्योंकि राष्ट्र निर्माण में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है, अतः उनके मानसिक एवं दैहिक रूप से शक्तिशाली व स्वस्थ व्यक्तित्व हेतु समग्र प्रयास आवश्यक हैं । इस संदर्भ में वज्र शिक्षा द्वारा समय समय पर समाज में उत्तम स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के अभियान चलाए जाएंगे ।
हमारे संस्थापक व अध्यक्ष नियमित समयांतराल पर विद्यार्थियों के साथ वर्तमान इंटरनेट तकनीक पर आधारित श्रेष्ठ संचार माध्यम द्वारा संपर्क में रहते हैं । वह उनकी कक्षाओं के अतिरिक्त व्यक्तिगत समस्याओं पर भी उचित परामर्श एवं मार्गदर्शन करते हैं । इसके अतिरिक्त, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों अथवा समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा भी विद्यार्थियों का समय समय पर मार्गदर्शन कराया जाएगा ।
मोबाइल एप डाउनलोड करें
वज्र शिक्षा मोबाइल ऐप की रचना विशेष रूप से प्रतिस्पर्धी परीक्षा पाठ्यक्रम सीखने के लिए की गई है । आप ऐप में निशुल्क पाठ्यक्रमों तक पहुँच सकते हैं या शुल्क वाली सामग्री क्रय कर सकते हैं ।
तीव्र, सरल, और आनंदमय ।
डाउनलोड होने में औसतन 30 सेकंड का समय लगता है ।