शिक्षा की शीर्ष गुणवत्ता बनाए रखने के लिए सभी अध्यापकों का नियमित रूप से मूल्यांकन किया जाएगा । अध्यापकों / प्रशासकों की एक समर्पित समिति होगी जो नियमित रूप से विद्यार्थियों की या माता-पिता की शिकायतों / चिंताओं पर ध्यान देगी और त्वरित समाधान करेगी । आवश्यकता अनुसार नए अध्यापकों की नियुक्ति की जाएगी । हमारी शिक्षा प्रणाली में वर्तमान तकनीकी ज्ञान भी सम्मिलित है, ताकि सभी व्यक्ति समाज में प्रतिष्ठित रोजगार अथवा व्यवसाय द्वारा सम्मानित स्थान पा सकें ।
अध्यापकों को प्रत्येक वर्ष प्रतियोगिता के आधार पर चुना जाएगा, और हर वर्ग के अध्यापक उस वर्ग से प्राप्त कुल शुल्क का उचित अंश अर्जित करेंगे, न कि मात्र अल्प वेतन । जब तक अध्यापक समृद्ध और आर्थिक रूप से संतुष्ट नहीं होगा, वह समाज / विद्यार्थियों का मार्गदर्शन महानता की ओर नहीं कर सकता है । आर्थिक अभाव सामान्यतया लोभ की ओर ले जाता है, और एक लोभी अध्यापक कभी भी विद्यार्थियों के शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास पर मुख्य ध्यान नहीं दे सकता है ।
शुल्क में छूट के इच्छुक विद्यार्थियों को राष्ट्रहित के कार्य देकर धनोपार्जन कराने का प्रावधान । इससे विद्यार्थियों में परिश्रम की महत्ता एवं सम्मान व समानता की भावना जागृत करने में सहायता होगी । एक राष्ट्र को सुदृढ़ और समृद्ध बनाने हेतु नागरिकों की एकता सर्वोपरि है, जो जन्म से नहीं अपितु सद्गुणों व कृत्यों द्वारा सम्मान की भावना की मांग करता है ।
शिक्षण का पूरा परिवार (अध्यापक व विद्यार्थी) यथासंभव अपने-अपने कर्तव्यों का संचालन अपनी गति / समय पर अपने-अपने घरों से अपनी सुविधा अनुसार कर सके, इसलिए प्रारंभ से ही हमारी सारी शिक्षण सामग्री (व्याख्यानों के चलचित्र, पुस्तकें या अध्यापकों द्वारा दिए गए आलेख) इंटरनेट पर उपलब्ध हमारी वेबसाइट अथवा वज्रशिक्षा App पर उपलब्ध होगी ।
घरों से अध्ययन / अध्यापन करने के हमारे प्रयासों से लाखों वाहन, जो प्रतिदिन शिक्षा से संबंधित आवागमन के लिए उपयोग किए जाते हैं, मार्गों से हट जाएंगे । इससे वायु-प्रदूषण को कम करने में सहायता मिलेगी, और इस प्रकार सभी नागरिकों के लिए जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा । पर्यावरण संरक्षण के हमारे प्रयासों में तेजी लाने हेतु वज्रशिक्षा परिवार का प्रत्येक सदस्य, चाहे वह अध्यापक हो, विद्यार्थी (या उनका परिवार) हो, या संस्था का कोई अन्य कर्मचारी हो, प्रतिवर्ष एक वृक्ष लगाएगा । इस प्रकार हम सब मिलकर अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान देंगे और मानव समाज के लिए अधिक से अधिक अच्छा कार्य कर सकेंगे ।
इसके अतिरिक्त, घरों से अध्ययन / अध्यापन करने के हमारे प्रयासों से अनावश्यक आवागमन को कम अथवा समाप्त करने का एक अनपेक्षित लाभ यह होगा कि सभी को जीवन का आनंद लेने के लिए अधिक समय मिलेगा। इस अतिरिक्त समय का सदुपयोग स्वतंत्र व्यक्तिगत रूचियाँ, रचनात्मकता, खेल / क्रीड़ा विकसित करने में, या यहां तक कि मात्र विश्राम करने और परिवार और मित्रों के साथ समय व्यतीत करने के शुद्ध आनंद पाने में किया जा सकता है । तनाव मुक्त और आनंदित मन स्वस्थ शरीर और सुखी जीवन की ओर ले जाता है ।
वज्रशिक्षा का नेतृत्व एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुभवी वैज्ञानिक व शिक्षक द्वारा किया जा रहा है जिन्होंने IIT रुड़की व IIT कानपुर से शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत ~20 वर्ष तक यूरोप में रहकर (व 20 से अधिक राष्ट्रों की यात्रा करके) भी अपनी भारतीय जड़ों को ही सींचा । अब उन्होंने अपने वृहत अनुभव के साथ माँ भारती की सेवा में ही शेष जीवन समर्पित करने का संकल्प लिया है । अपने ध्येय व उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु उन्होंने योग्य व समर्पित सहयोगियों के साथ वज्रकुल संस्था की स्थापना की । इस संस्था की पहली शाखा वज्रआरोग्य का उद्देश्य ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्रों में बसे किसानों व सामान्य जनों हेतु नि:शुल्क स्वास्थ्य व चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना है ।
हमारे अनुभवी अध्यापक गणों ने 100,000 से भी अधिक विद्यार्थियों को भिन्न भिन्न प्रतिष्ठित स्थानों पर अध्यापन कराया है । हमारे अध्यापक गण स्वयं को तात्कालिक ज्ञान से सदैव अद्यतित रखते हैं और जिस कारण वह सभी विद्यार्थियों की कठिनाइयों व समस्याओं का सर्वश्रेष्ठ हल निकालने में सक्षम हैं । प्रत्येक निष्ठावान, समर्पित, व परिश्रमी विद्यार्थी की सहायता हेतु हमारे अध्यापक गण सदैव प्रस्तुत रहते हैं ।
वज्रशिक्षा परिवार के किसी भी सदस्य, चाहे वह अध्यापक हो, विद्यार्थी हो, या अन्य सहायक कर्मचारी हो, के शिक्षा से संबंधित कर्तव्यों में आर्थिक कठिनाई से उत्पन्न व्यवधानों को मैं यथासंभव दूर करने की व्यवस्था करूँगा ।
मोबाइल एप डाउनलोड करें
वज्र शिक्षा मोबाइल ऐप की रचना विशेष रूप से प्रतिस्पर्धी परीक्षा पाठ्यक्रम सीखने के लिए की गई है । आप ऐप में निशुल्क पाठ्यक्रमों तक पहुँच सकते हैं या शुल्क वाली सामग्री क्रय कर सकते हैं ।
तीव्र, सरल, और आनंदमय ।
डाउनलोड होने में औसतन 30 सेकंड का समय लगता है ।