हिंदी के भूतपूर्व राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी ने प्रीतिकर शब्द लिखे हैं :
सच है, विपत्ति जब आती है, कायर को ही दहलाती है,
शूरमा नही विचलित होते, क्षण एक नही धीरज खोते,
विघ्नों को गले लगाते हैं, काँटों में राह बनाते हैं,
मुख से न कभी कुछ कहते हैं, संकट का चरण न गहते हैं,
जो आ पड़ता सब सहते हैं, उद्योग निरत नित रहते हैं ।
वर्ष 2020 में आई विश्व व्यापक कोरोना महामारी ने अन्य राष्ट्रों के साथ हमारे समक्ष भी कठिन चुनौती प्रस्तुत की है । पराक्रमी वंशजों की संतानों की तरह हमारे राष्ट्र ने भी इसका कठोरता से सामना किया । इस कारण विश्व में जनसंख्या के अनुपात के आधार पर वर्ष 2020 में हमारे यहाँ सबसे कम जीवन की हानि हुई । इस चुनौती का सामना करते हुए हमारे राष्ट्र ने भी नए मार्गों की खोज की और बहुतेरी सेवाएं इंटरनेट पर संचालित की गई (जिसमें IIT जैसे सर्वोच्च शिक्षण व अनुसंधान संस्थान भी हैं) । इसी कारण, भविष्योन्मुखी तकनीक का प्रयोग करते हुए हमारे सभी विषयों के चलचित्र भी इंटरनेट द्वारा वज्रशिक्षा Android App पर उपलब्ध कराए जाएंगे । इंटरनेट पर कक्षाएं संचालित करने से पर्यावरण में होने वाले लाभ के विषय में हम पहले ही लिख चुके हैं । इसके अतिरिक्त ऑनलाइन पाठ्यक्रम उन विद्यार्थियों के लिए भी श्रेयस्कर है जो वर्तमान में कहीं कार्यरत हैं या कहीं और अध्ययन कर रहे हैं जिस कारण वह दिवस की सामान्य कक्षाओं के समय पर हमारे केंद्रों पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नही हो सकते । उच्च कोटि के पहले से निर्मित (recorded) हमारे व्याख्यानों व नियमित अंतराल पर होने वाले हमारे ऑनलाइन सम्मेलनों से वह निश्चित रूप से लाभान्वित होंगे ।
मोबाइल एप डाउनलोड करें
वज्र शिक्षा मोबाइल ऐप की रचना विशेष रूप से प्रतिस्पर्धी परीक्षा पाठ्यक्रम सीखने के लिए की गई है । आप ऐप में निशुल्क पाठ्यक्रमों तक पहुँच सकते हैं या शुल्क वाली सामग्री क्रय कर सकते हैं ।
तीव्र, सरल, और आनंदमय ।
डाउनलोड होने में औसतन 30 सेकंड का समय लगता है ।